वीडियो: Anushka क्या Virat Kohli से सब्ज़ियाँ कटवाती हैं?




क्या Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) Virat Kohli (विराट कोहली) से घर में सब्ज़ियाँ कटवाती हैं? क्या आट्टा गूँध गूँध के Virat Kohli (विराट कोहली) की कलाइयाँ इतनी मज़बूत हुई हैं। वैसे ये तो हमें मालूम है कि किचन में काम करवाना Virat Kohli (विराट कोहली) का बचपन का शौक़ रहा है। कभी अपनी माँ Saroj Kohli (सरोज कोहली) की मदद वो बचपन में किचन में करते थे। जब ये आदत उन्होंने बरकरार रखी तो Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) उनसे कितनी खुश हुईं ये आप इस फोटो में देख लीजिए। वैसे विडंबना देखिए कि जो आदमी ख़ुद इतना कम, नपा तुला खाता हो, वो अपना ख़ाली समय किचन में बिताना पसंद करता है। किचन का शौक़ इतना कि Virat Kohli (विराट कोहली) ने इसके रहते एक पब खोला है जिसकी ब्रांचें पूरे देश में हैं। इसका नाम है वन8 कम्यून पब (one8 commune Pubs)। ये बात दूसरी है कि ये पब आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है। बैंगलोर (Bengaluru) के पब (pubs) पर तो पुलिस ने एक्शन लिया है कि ये रात बहुत देर तक खुला रहता है। दिल्ली (Deli) के पब में तो हाई कोर्ट (High Court) को एक्शन लेना पड़ा था कि वो ऐसे म्यूजिक चलाता है जिसका कॉपीराइट किसी और के पास है। ख़ैर हम भटक रहे हैं। बात थी Virat Kohli (विराट कोहली) के किचन में काम करने की। शुरू में तो Virat Kohli (विराट कोहली) मांस मच्छी खा लेते थे पर अब पूरे शाकाहारी हैं। चलो किचन तो ठीक है, पर क्या घर में कोई माई वग़ैरह कोहली परिवार (Kohli family) ने नहीं रखी हैं। या सिर्फ़ किचन का काम Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) और Virat Kohli (विराट कोहली) मिल के निपटाते हैं। और बाक़ी के घर के लिए नौकर चाकर रखे हैं। क्योंकि इतना बड़ा घर एक दो लोगों से नहीं बीसियों लोगों से ही संभल सकता है। कितना बड़ा घर? इतना बड़ा घर कि आपकी और हमारी परिकल्पना के बाहर हैं। कितना बड़ा घर? और कितना टाइम लगा घर बनने में? Virat Kohli (विराट कोहली) ने एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि पिछले साल उन्होंने ये ज़मीन अलीबाग मुंबई (Alibag Mumbai) में लिया था। हम आपको बता दें कि क्रिकेटर ज़्यादातर अलीबाग़ (alibag) में ही अपना मकान बनवाते हैं। Ravi Shastri (रवि शास्त्री), Lalchand Rajput (लालचंद राजपूत) , Dilip Vengsarkar (दिलीप वेंगसरकर) वैगैरह सभी यहाँ रहते हैं। Virat Kohli (विराट कोहली) ने दिखाया है कि जब से ये मकान की नींव पड़ी, छत डली और बीम डाली गई, हर समय Virat Kohli (विराट कोहली) वहाँ मौजूद थे। और जब ये मकान बन के तैयार हुआ तो ऐसा जो किसी राजा महाराजा का ही हो सकता है।